September 21, 2023
Gulshan Grover Birthday: बॉलीवुड में नेगटिव रोल निभाने के लिए मशहूर बैडमैन गुलशन ग्रोवर आज 68 साल के हो चुके हैं. इंडस्ट्री में एक्टर को काम करते हुए लगभग 4 दशक हो चुके हैं. पेरेंट्स के लाडले गुलशन के लिए उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वह बैंक में काम करें, लेकिन उनका रुझान शुरू से ही एक्टिंग के लिए था. वहीं उन्होंने एक्टिंग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम किया. बता दें एक्टर अभी तक 400 फिल्म कर चुके हैं. यह सफ़र एक्टर के आसान नहीं रहा है. आइये जानते हैं किन पडावों को पार कर एक्टर ने अपने सपनों को पूरा किया.
आज जहां एक्टर के पास बहुत सम्पन्ति है, वहीं बचपन में उनके पास फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. एक्टर ने पैसे कमाने के लिए फिनाइल की गोलियां भी बेचीं हुई हैं और तो और कई दिन एक्टर बिना खाना खाए भी सोये हैं. एक्टर के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी जिसके चलते उनके माता पिता गुलशन को पढ़ा लिखा नहीं सके. गुलशन भी छोटी उम्र में ही अपने परिवार की हालत को समझते थे. परिवार पर बोझ न बनते हुए वह सुबह ही कमाने के लिए निकल पड़ते थे साथ ही उनका स्कूल दोपहर का हुआ करता था एक बैग में वह स्कूल के कपड़े ले जाया करते थे और दिन तक काम करने के बाद स्कूल जाया करते थे.
बता दें स्कूल जाने जाने से पहले वह बड़ी-बड़ी कोठियों पर बर्तन और कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट पाउडर, फिनाइल की गोलियां बेचने का काम करते थे. कमाए गए पैसों से ही वह स्कूल की फीस का खर्चा उठाया करते थे. यह सब काम करने के बाद ही वह स्कूल जाया करते थे. मेहनत करने के लिए एक्टर कभी पीछे नहीं हटे न ही कभी घबराए. बल्कि परिवार को भी आर्थिक रूप से मदद दी.
जानकारी के मुताबिक़ गुलशन ग्रोवर जब 3-4वीं क्लास में पढ़ते थे तभी से वह रामलीला में काम किया करते थे. दरअसल रामलीला के लिए डायलॉग उनके पिता ही लिखते थे. कहीं न कहीं एक्टर का एक्टिंग के प्रति रुझान यही से शुरू हुआ. हालांकि वह शुरू में इसे एक करियर के तौर पर नहीं बस कमाने के उद्देश्य से देखते थे लेकिन किसे पता था एक दिन वह फेमस एक्टर ही बन जायेंगे.
अपनी पढाई पूरी करने के बाद एक्टर ने मुंबई का रुख कर लिया था. जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग की स्किल को पहचानते हुए इसी में करियर को बनाने के बारे में सोच लिया था. मुंबई आने के बाद उन्होंने रोशन तनेजा की एक्टिंग स्कूल का हिस्सा बने. जहां डायरेक्टर्स और प्रोड्यूर्स बतौर जज आते थे. इसी दौरान एक पासिंग राउंड में प्रोड्यूसर सुरेंद्र कपूर (अनिल कपूर के पिता) भी वहां पहुंचे थे जहां उन्हें गुलशन की एक्टिंग बेहद पसंद आई. सुरेंद्र कपूर, गुलशन के एक्टिंग स्किल्स के मुरीद ही हो चुके थे.
उन्होंने फिर गुलशन को बहुत से डायरेक्टर्स से मिलवाया और इसी दौरान पहला फ़िल्मी ब्रेक मिल गया डायरेक्टर राजीव मेहरा गुलशन के पर्सनालिटी से इम्प्रेस होकर पांच फिल्में ही ऑफर कर दी. हालांकि एक्टर की पहली फिल्म में किरदार काफी साफ़ सुथरा था. लेकिन जब फिल्म रॉकी में काम किया उसी समय उन्होंने मनन बना लिया था कि वह अपने आगे का करियर एक विलेन के रूप में ही आगे बढ़ाएंगे.
और देखें :
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
तस्वीरों की दुनिया
मनोरंजन
ख़बरें हट के
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
Uncategorized
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
इस दिसंबर MX प्लेयर प्रस्तुत कर रहा है अंतरराष्ट्रीय शो की एक अद्भुत श्रृंखला
लवली काजल को सइयाँ बिना सून लागे घर आंगन, गाने में खुशी कक्कड़ की आवाज छाई
‘श्रीमद रामायण’ के साथ दिव्य भारतीय महाकाव्य लेकर आ रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन