September 1, 2023
Love All Review
Movie Review: लव ऑल
कलाकार: के के मेनन , स्वस्तिक मुखर्जी , श्रीस्वरा , अतुल श्रीवास्तव , सत्यकाम आनंद और राजा बुंदेला आदि
लेखक: सुधांशु शर्मा
निर्देशक: सुधांशु शर्मा
रिलीज: 1 सितंबर 2023
कहानी है एक फोर्मर बेडमिन्टन प्लेयर की. जो नहीं छठा है कि उसका बेटा किसी भी तरह के स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट ले या फिर हिस्सा बने. क्योंकि एक घटना के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो वह नहीं चाहते हैं कि वह सब उनके बेटे के साथ हो. पर जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके बेटे ने अपने स्कूल में बेडमिन्टन में हिस्सा लिए, क्या वह अपने बेटे का साथ बेडमिन्टन स्पोर्ट्स में देंगे?
यह वह कहानी नहीं हैं जहां एक फैलियर देख चुका खिलाड़ी कोच बन जाता है और एक टीम का हिस्सा बन कर उसे जीत दिलवाता है. असल कहानी के बारे में बात करें तो यह एक किरदार की कहानी है जिसके सभी ड्रीम बिखर चुके हैं बिखरे हुए सपनो के कारण वह असल ज़िन्दगी में बहुत कड़वा हो गया है. यही कडवाहट कही न कहीं उसकी ज़िन्दगी में घुल गई और इसका प्रभाव उसके परिवार पर भी पड़ रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ शर्मा जिसका किरदार के के मेनन ने निभाया है जो एक सीरियस इंसान है और बमुश्किल से हँसता है. जो अपने बेटे आदित्य जिका किरदार अर्क जैन ने निभाया है, चाहता है कि वह कभी किसी स्पोर्ट्स का हिस्सा न बने.
इसी कारण सिद्धार्थ ने घर में अपने बेटे के कमरे की खिल्दी को बंद कर दिया ताकि वह घर से प्ले ग्राउंड की ओर भी न देख सके. सिद्धार्थ के इस तरह होने का मुख्य करण और असफल सपने और उनका फैमिली बैकग्राउंड है. साथ ही वह अपनी ज़िन्दगी में काफी आभारी हैं क्योंकि उसे स्पोर्ट्स कोटा के तहत एक लैंड भी मिल गया है जहां वह एक वर्कर के रूप में काम करता है.
लेकिन किस्मत को कुछ अलग ही मंजूर था, क्योंकि सिद्धार्थ नहीं चाहता था कि उसका बेटास्पोर्ट्स का हिस्सा बने लेकिन स्कूल में आदित्य का इंटरेस्ट बेडमिन्टन की ओर हुआ. लेकिन आदित्य की माँ और सिद्धार्मा शर्मा के बचपन के दोस्त द्वारा मनाये जाने पर सिद्धार्थ अपने बेटे को बेडमिन्टन खेलने की इजाज़त दे देता है. साथ ही सिद्धार्थ आदित्य की मदद भी करता है कि वह अपनी ड्रीम को पूरा कर सके.
फिल्म की कहानी काफी सिंपल है लेकिन कहानी काफी डीप और इमोशनल भी है. कहानी में सामान्य खेल प्रशिक्षण और आदित्य के सामने आने वाली चुनौतियाँ दिखाने की कोशिश की गई है. फिर भी कहना होगा कि कहानी अच्छी तरह से संतुलित है और किसी के अतीत से बाहर निकल कर किस तरह आगे बढ़ना है इसे सहजता के साथ पेश किया गया है. सुधांशु शर्मा द्वारा निभाया गया स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन की कमांड ने फिल्म की कहानी को और भी खुबसूरत बना दिया. उन्होंने कहानी को कही भी भटकने नहीं दिया.
कहानी में के के मेनन द्वारा निभाया गया किरदार सिद्धार्थ शर्मा ने यह कर दिखाया कि वह क्यों एक्टिंग के बाप हैं. एक पिता के किरदार के रूप में वह हर जगह ऑन पॉइंट रहे हैं. खासकर इमोशनल सीन्स की बात करें तो यह आपको समझ आ जाएगा कि क्यों उन्हें एक्टिंग में महारत हासिल है. वहीं फिल्म में अर्क जैन जिन्होंने आडिय का किरदार निभाया है वह भी फिल्म में फिट साबित हुए हैं. फिल्म में एक सीन हैं जहां वह सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ जाते हैं और स्पोर्ट्स का हिस्सा बने रहने पर अड़े रहते हैं वह सीन एक्टर ने बेहद ही कॉन्फिडेंस से किया है.
यह कहानी आपके दिल को छूने में जरुर कामयाब रहेगी. यह स्पोर्ट्स फिल्म आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगी. फिल्म देखकर आप जरुर निर्माता और एक्ट्रेस से इम्प्रेस और कहानी से जुड़ा हुआ पायेंगे.
और देखें :
Tamannaah Bhatia : Marriage के सवाल पर एक्ट्रेस का आया बयान , कहा ” फिलहाल मूड में नहीं “
Uncategorized
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
तस्वीरों की दुनिया
मनोरंजन
ख़बरें हट के
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
Uncategorized
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
दिल ने फिर याद किया: के हुए 57 साल पुरे, फिल्म में धर्मेंद्र और नूतन दोनों का था डबल रोल
Animal Movie Pirated Copy: से रहे सावधान, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
Kapil Sharma Show: कप्पू और गुत्थी के बीच फिर हुई दोस्ती,6 साल बाद इस शो में साथ आयेंगे नज़र