November 28, 2023
Rekha Birthday Special:सिनेमा में मशहूर एक्ट्रेस में से रेखा अक्सर चर्चा में रहती है. वहीं 10 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 69वां बर्थडे मनाने वाली हैं. इसी बीच हम आपको एक्ट्रेस की ज़िन्दगी से जुड़े कुछ ख़ास किस्से बताने वाले हैं. जो उस दौर में ख़ासा चर्चा में रहे थे . अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत से ही रेखा हमेशा ही रयूमर्स के चलते गॉसिप कॉलम का हिस्सा रही हैं. वहीं रेखा ने आजतक यह सिलसिला कायम रखा है. आए दिन रेखा किसी न किसी वजह से हैडलाइन में शुमार हो ही जाती हैं. वहीं रेखा की पर्सनल लाईफ किसी से छुपी नहीं है चाहे वह अमिताभ के साथ उनका प्यार हो या उनके पति का आत्महत्या कर लेना. लेकिन रेखा से जुड़ी अब एक नई खबर आ रही है. खबर यह है कि रेखा का कनेक्शन विनोद मेहरा के साथ भी था.
कई सारे असफल रिश्तों के बाद रेखा को विनोद मेहरा से कहीं न कहीं सांत्वना मिल रही थी. रयुमर ये भी है कि विनोद मेहरा रेखा को पसंद करते थे. जिसके बाद वह रेखा को अपने घर भी लेकर गए थे. हालांकि विनोद की माँ को यह बात पसंद नहीं आई थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विनोद मेहरा रेखा को जब अपने घर ले गए थे तब विनोद की माँ ने रेखा को घर में आने से मना कर दिया था और घर के अन्दर आने का विरोध किया.
यासिर उस्मान द्वारा लिखित रेखा की जीवनी ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ में रेखा से जुड़ी कई बातों के बारे में लिखा गया है. किताब में इस बात का भी जिक्र है. किताब में यह भी जाहिर किया गया है कि विनोद और रेखा ने कोलकाता में शादी भी कर लिया. जिसके बाद विनोद मेहरा रेखा को साथ घर ले आए थे. जब उन्हें इस बारे में पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है इस बात पर विनोद की मां को बेहद गुस्सा आया. उन्होंने रेखा को अपनी बहु मानने से साफ़ मना कर दिया. माना तो यह भी जाता है कि बेटे और मां के बीच झगडा भी हुआ था और जैसे ही रेखा ने विनोद की मां के पैर छूने की कोशिश की उन्होंने रेखा को पीछे धकेल दिया.
वहीं बुक में यह भी बताया गया है कि उन्होंने रेखा को न सिर्फ घर में आने से मना किया बल्कि विनोद की मैन ने उन्हें अपनी चप्पल उतारकर मारा भी था. वहीं मैन के इस बर्ताव को विनोद ने जब देखा तब उन्होंने अपनी मां को सँभालने की भी कोशिश की. साथ ही स्थिति को भी संभालना चाहा. घर में हुए रेखा के साथ इस तरह के बर्ताव से विनोद मेहरा काफी शर्मसार हुए. वही इस घटना के बाद एक्टर की गुरुदेव की शूटिंग के तुरंत बाद अभिनेता की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. रेखा और विनोद ने साथ में कुछ ही फिल्मों में काम किया जिनमे ‘घर’ और ‘बिंदिया चमकेगी’ मशहूर फिल्मों में से एक हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम अमिताभ बच्चन के साथ भी जुड़ा. बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक अमिताभ रेखा की जोड़ी को हमेशा ही स्क्रीन पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. हालांकि दोनों की जोड़ी को दर्शक स्क्रीन पर और भी देखना चाहते थे.लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जया बच्चन के साथ शादी होने के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में थे. आपको बता दें कि फिल्म ‘सिलसिला’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच करीबियां बढ़ भी गई थी. हालांकि इस बात का पता जया बच्चन को लग गया था कि अमिताभ बच्चन और रेखा एक दुसरे को पसंद करते हैं.
फिल्म ‘मुक्कदर का सिक्कंदर’ में रेखा और अमिताभ की बढती नजदीकियों के बारे में जब जया बच्चन को पता चला तब एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को साफ़ तौर पर कह दिया था कि वह रेखा के साथ अब काम नहीं करेंगे.दोनों के बीच के रिश्ते के बारे में पता चलने के बाद जया बच्चन ने पति अमिताभ बच्चन को अल्टीमेटम दे दिया था कि वह रेखा के साथ काम नहीं कर सकते है. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने सभी डायरेक्टर्स को बता दिया था कि वह रेखा के साथ काम नहीं करेंगे. लेकिन रेखा को जब इस बात के बारे में पता चला तो जब उन्होंने अमिताभ बच्चन से यह पूछने की कोशिश कि अमिताभ से उन्होंने ऐसा क्यों किया तब अमिताभ ने उन्हें कोई भी जवाब देने से मना कर दिया था.
रिपोर्ट्स तो यह भी कहती हैं कि जब डायरेक्टर्स रेखा के पास अमिताभ को लेकर फिल्म को लेकर ऑफर लेकर आते थे तब रेखा सीधा कह देती थी कि अमिताभ बच्चन उनके साथ काम नहीं करेंगे.आपको बता दें कि रेखा के पास दो अंगूठियाँ भी जिसे अमिताभ बच्चन ने दोनों के रिलेशनशिप के दौरान दिया था लेकिन जब दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी तब रेखा ने अमिताभ को उनकी अंगूठी और सभी गिफ्ट वापस कर दिए थे.
और देखें :
Amitabh Bachchan: फैंस के सामने एक्टर का दिख गया नाडा, दिया मजेदार जवाब
Amjad Ali Khan Birthday: मुसलमान होने की वजह से रद्द हुआ था वीजा, डर में पहनने लगे थे सूटबूट
Akshay Kumar: ने फैंस के साथ किया वादा तोडा, एक बार फिर नजर आए पान मसाला ऐड में