शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की चर्चा जैसे थम सी गयी है। जब भी किसी फिल्म के लिए सितारों को साइन करने पर बातचीत होती है,
शाहिद को लोग भूल से जाते हैं। आगामी 9 जून को उनकी एक फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म थियेटर पर भी लगेगी।इससे पहले ओटीटी पर ही उनकी वेब सीरीज ‘फर्जी’ आयी थी, पर उन्हें बहुत चर्चा नहीं दे पाई।अब उनका पूरा फोकस ‘ब्लडी डैडी’ पर है।
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी नई फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के विषय मे बातें करते हुए बेहद उत्साहित लगते हैं। कहते हैं -“इस फिल्म में एक नया शाहिद मिलेगा आपको।” हालांकि फिल्म के टीजर में लोगों को वो उत्साह नही मिल रहा है जो उत्साह शाहिद की बातों में है।
अली अब्बास जफर के लेखन निर्देशन में बनी यह फिल्म एक फ्रेंच फिल्म ‘न्युइट ब्लांचे’ की कॉपी बताई जा रही है।फिल्म में शाहिद के साथ
डायना पेंटी, अंकुर भाटिया,
संजय कपूर, रोनित रॉय की भूमिका है। इस फिल्म में शाहिद एक रिलेंटलेस एक्शन भूमिका में हैं। फिल्म का रूपांतरण (पटकथा, संवाद) करने के अलावा निर्देशन की जिम्मेदारी भी उठाया है अली अब्बास जफर ने जिनको सलमान खान के अभिनय वाली फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ करने से पहचान मिली थी।

बात शाहिद (Shahid Kapoor) की करें तो उन्हें इस वक्त एक कामयाब थियेटर रिलीज फिल्म की जरूरत है जो उनको उनकी ही फिल्म ‘कबीर सिंह’ जैसा उछाल दे सके। ‘ब्लडी डैडी’ की रिलीज 9 जून 2023 को डायरेक्ट ओटीटी पर प्रीमियर होगा , साथ ही थियेटर पर भी रिलीज होनी है । इसके बाद शाहिद की इस साल दूसरी रिलीज होने वाली फिल्म होगी ‘योधा’। जाहिर है यह भी एक एक्शन फिल्म ही होगी। यानी- शाहिद कपूर यह मानने लगे हैं कि आज के दौर में सिर्फ रोमांटिक होने से काम नहीं चलेगा। “बहुत पहले मेरे डैड (पंकज कपूर) ने मुझे कहा था पर्दे पर कोमल हृदय, लव बर्ड्स की फिल्में अब सिर्फ बदलाब की तरह रहेंगी। वर्षो पहले के उनके कहे हुए बात आज सही सबित हो रहे है।”

शाहिद (Shahid Kapoor) के कैरियर में विविधता रही है। वह राजश्री की फिल्म ‘विवाह’ करते हैं फिर ‘जब वे मेट’ करते हैं। ‘जर्सी’ , ‘कबीर सिंह ‘पद्मावत’, ‘र… राजकुमार’ करते हैं फिर ‘फर्जी’ (ओटीटी सीरीज करते हैं) जिसमे वे ठग (कोन) कि भूमिका में हैं। इसमे एक अलग ही शाहिद कपूर दर्शकों के सामने आता है। आजकल वह रिलेक्टेन्ट एक्शन की ‘ब्लडी डैडी’ के प्रचार में जोर शोर से लगे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर यह तो कहा जा सकता है कि उनकी भूमिका जरूर रूटीन से अलग है लेकिन उस सेटअप में किसी स्टार के लिए कहा जाना कि फिल्म उसके गिरते कैरियर को थाम पाएगी…यह लक की बात है।काश फिल्म शाहिद के थमे कैरियर को उछाल दे !
-शरद राय