November 18, 2023
Sushmita Sen:सुष्मिता सेन ने सिर्फ 18 साल की उम्र से ही भारत में माफ़ी मशहूर हो गई थी यह वह समय था जब एक्ट्रेस ने साल 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. उसके बाद से ही सुष्मिता कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाईफ को लेकर चर्चा में रही थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने मिड डे मीडिया से बात करते हुए अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में कई खुलासे किए और अपनी डेटिंग लाईफ के बारे में भी चर्चा की.
हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि असल में डेटिंग में क्या परेशानी है “समस्या डेटिंग की नहीं है. समस्या को छुपाने की कोशिश की जा रही है. उसमें बहुत एनर्जी जाती है. साथ ही यह भी डर रहता है कि कौन क्या कहेगा. मेरा मानना है कि यह आपका काम नहीं है. अगर लोग बात करते हैं तो मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं है. मैं जब चाहूं और जिसे चाहूं जवाब दे सकती हूं. मेरे जीवन में कई बार ऐसा होता है जब मुझे लगता है कि मुझे इस रिश्ते के प्रति सम्मान दिखाने की जरूरत है, इसलिए मैं इसे सामने लाती हूं. मैं आपके सम्मान की प्रतीक्षा नहीं करुँगी. यह मेरे लिए जरूरी है इसलिए मैंने ऐसा किया”
पुरुषो के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि “मुझे लगता है कि यह एक ऐसी समस्या थी जिसका मुझे किसी समय सामना करना पड़ा था. लेकिन जैसे ही मैं किसी आदमी को मुझसे डरता हुआ देखती हूं, मुझे वह पसंद नहीं आता. मैं उन्हें पसंद नहीं करता क्योंकि उनमें सुरक्षा का अभाव है. यदि आप मेरी जैसी महिला से प्यार करना चाहते हैं, तो आपको खुद से प्यार करना होगा. यह कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो मेरे लिए ऐसा करने में प्रसन्न हो और मुझे पीछे न बांधे, मुझे रोककर रखे, मुझे बांधे और कहे, ‘मुझे ये अच्छा नहीं लगेगा.’ मुझे मेरी आजादी बहुत पसंद है और यही कारण है कि मैं इसे अन्य लोगों में प्रोत्साहित करता हूं. मैं उनसे कहती हूं कि बस अपना काम करो, किसी को अन्यथा मत कहने दो,”.
बता दें कुछ समय पहले सुष्मिता सेन ललित मोदी को डेट करने के लिए चर्चा में आई थी लेकिन दोनों ने जल्द ही अपने रास्ते अलग भी कर लिए. इससे पहले सुष्मिता सेन रोहन शॉल को डेट कर रही थी. वहीं जैसे ही सोशल मीडिया पर सुष्मिता और ललित मोदी की डेटिंग की ख़बरों आई सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ कहा जाने लगा था
‘गोल्ड डिगर’ पर अपना व्यू देते हुए एक्ट्रेस ने कहा “आप 47 साल के हो सकते हैं और अपना अधिकांश जीवन लोगों की नज़रों में बिताकर जनता से डर नहीं सकते. आपको उनसे प्यार करना होगा, उनके जैसा, उनके जैसा नहीं, यह ठीक है, यह प्रक्रिया का हिस्सा है. दो बर्तन साथ में रहते हैं वो आवाज़ करेंगे… मैं उन लोगों में से एक हूं जिन्हें इतना प्यार किया गया है कि जब इस तरह की चीजें होती हैं, तो मुझे लगता है कि यह ठीक है, मैं इसे स्वीकार करता हूं, सबकी जिंदगी में कभी ना कभी ऐसी चीज़ें होती है. लेकिन यह किसी भी तरह से परिभाषित नहीं करता कि मैं कौन हूं. इसलिए, मुझे इसे दिखाने के लिए वहां रखना पड़ा, मुझे ये मीम्स मजाकिया लगते हैं, लेकिन अगर आप किसी को सोने का खोदने वाला कह रहे हैं, तो कम से कम इससे कमाई न करें! अपने तथ्यों की जांच करें. मुझे सोना नहीं, बल्कि हीरे पसंद हैं… और अगर मुझे शादी करनी होती, तो मेरी शादी उन्हीं से होती, प्रिय. मैं कोशिश नहीं करती. मैं यह करती हूं या नहीं करती,”
और देखें :
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
तस्वीरों की दुनिया
मनोरंजन
ख़बरें हट के
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
Uncategorized
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
महिलाएं अब हमारे जीवन में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन