अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा में से एक हैं. आपको बता दें की अनुष्का शर्मा एक टेलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ अनुष्का शर्मा पेट्स से भी बहुत प्यार करती हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने कांस में पहली बार शिरकत की है.एक्ट्रेस 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (76th Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर काफी कॉन्फिडेंस में नजर आईं.
अनुष्का के रेड कार्पेट लुक (Anushka Sharma Red Carpet Look) की बात करें तो अनुष्का ने नाजुक 3डी फूलों के साथ एक बेज अलंकृत ऑफ-शोल्डर गाउन चुना, जिसे रिचर्ड क्विन द्वारा बनाया गया है.
आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी वीमेन क्रिकेट की खिलाड़ी हैं. अनुष्का शर्मा स्पोर्ट्स बायोपिक के साथ एक बार फिर वापसी करेंगी. फिल्म का नाम 'चक्दा एक्प्रेस' (Chakda Express)है.