सिंपल लुक में नजर आई  Kriti Sanon, फोटो वायरल 

एक्टर प्रभास (prabhas)और कृति सेनन (Kriti Sanon) दोनों साथ में फिल्म कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'आदिपुरुष' (Adipurush). फिल्म की रिलीज़ से पहले ही फिल्म काफी चर्चा में है.

एक्टर प्रभास तो पहले से ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं कृति सेनन भी बॉलीवुड में अपना ख़ास मुकाम बना चुकी हैं.

हालांकि कृति अपनी एक्टिंग से हमेशा ही ऑडियंस को इम्प्रेस करती हैं. फैंंस फिल्म 'आदिपुरुष' में कृति सेनन की बेहतरीन एक्टिंग एक्स्पेक्ट कर रहे है

आपको बता दें कि कृति सेनन अपनी फिल्म आदिपुरुष के प्रोमोशन के लिए कलिना एअरपोर्ट पहुंची है. परम्परा ठाकुर, सचेत टंडन भी उनके साथ दिखें.

कृति के ड्रेस की बात करें तो कृति ने फिल्म की प्रोमोशन के लिए शरारा सूट कैरी  किया था. आपको बता दें कि कृति ने पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया था. कृति सेनन ने अंजुल भंडारी का आउटफिट पहना हुआ है.

पिंक ड्रेस में कृति सेनन ने सिंपल लुक रखने के लिए एक पोनी टेल बनाई है. अगर ज्वेलरी की बात करें तो कृति ने सिंपल से टॉप्स पहने हुए थे साथ ही आउटफिट के साथ जूतियाँ कैरी करते हुए इंडियन लुक को पूरा किया था.

कृति के शरारा सूट की बात करें कृति के पूरे आउटफिट पर एम्ब्रॉयडरी हुई थी. जो पूरे शरारा सूट को एक अलग ही लुक दे रही थी.

कृति पूरी इंडियन लुक लेकर अपने फैंस को उन्ही की और नजर टिकाने पर मजबूर कर दिया. कृति की सुन्दरता पर एक यूज़र ने उन्हें फ्लोरल गार्डन तक कह दिया.

कृति के फिल्म में रोल को लेकर बात करते हुए बताया कृति ने बताया “मैंने अपना दिल और आत्मा जानकी में डाल दी है. मुझे अपने रोल पर पूरा भरोसा था लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने इस किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखना शुरू किया.