वरुण और लावण्या करने वाले हैं जल्द सगाई, डेट आई सामने

Varun Tej And Lavanya Engagement

Varun Tej Engagement: टॉलीवुड स्टार वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) फेमस जोड़ियों में से एक हैं.

हम आपके लिए लिए खबर लेकर आयें हैं कि दोनों एक्टर जल्द ही सगाई करने वाले हैं

खबर की अगर बात करें तो दोनों एक्टर फिलहाल अभी वकेशन के लिए गए हुए हैं. दोनों ने रोम, इटली से कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं

दोनों की 1 जून को वापस आने की उम्मीद है. जिसके बाद सगाई की तैयारी शुरू हो जायेगी. हालांकि खबर यह भी आ रही है की फंक्शन कुछ ख़ास बड़ा नहीं होगा.

समारोह में सिर्फ फैमिली के लोग ही शामिल होने की उम्मीद हैं. समारोह के अगर वेन्यु की बात करें तो फिलहाल यह पता लगा है कि समारोह एक्टर के घर हैदराबाद में ही होने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि वरुण तेज का रामचरण और चिरंजीवी से चचेरे भाई का रिश्ता है.

साथ ही फैमिली में यह शादी एक लम्बे समय के बाद होने जा रही है. हालांकि समारोह की बात करें तो समारोह में कोनिडेला परिवार भी शिरकत करने वाले हैं.

राम चरण और अल्लू अर्जुन अभी अपनी फिल्मों में बिजी हैं लेकिन समारोह में दोनों के शामिल होने की पूरी उम्मीद है.

वरुण तेज के पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बेटे इसी साल शादी करने वाले हैं.

वह खुद दुल्हन को मीडिया से मिलवायेंगे. हालांकि दुल्हन कौन होने वाली है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.